India vs Australia 1st ODI: Virat Kohli likley to complete 12000 runs in ODI Series| वनइंडिया हिंदी

2020-11-26 59

There are a number of records that Virat Kohli is projected to break in his cricket career. The India run-machine has been on a tear for the past 6-7 years, scoring a plethora of runs while winning matches for his team. The format doesn’t even matter as Kohli is one of the top scorers in all the formats of the game. However, it is in ODI cricket that Kohli has been incredibly prolific. The Indian skipper is currently six centuries away from Sachin Tendulkar’s record of most hundreds in the 50-over format. Kohli has scored 43 tons in 248 matches at an outstanding average of 59.3.


साल की आखिरी और सबसे बड़ी सीरिज शुरू होने जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. टीम इंडिया तीन मैचों की इस सीरिज में दबदबा कायाम करने के इरादे से उतरेगी. चूँकि, पिछली दो वनडे सीरिज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरिज जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. विराट कोहली की सेना तैयार है इस महामुकाबले के लिए. खिलाड़ी फॉर्म में हैं और हाल ही में आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन भी किया था. तो दुनिया की दो ताकतवर टीमें आपसे में भिड़ने वाली है. इस मैच में विराट कोहली के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. ये मैच कोहली के लिए ख़ास हो सकता है. अगर उनके बल्ले से शतक आए तो.

#ViratKohli #TeamIndia #SachinTendulkar